दोस्तों आजकल हर किसी को कभी ना कभी loan की जरूरत पड़ती ही है, और ऐसे में हम किसी ना किसी ऐसे कंपनी या बैंक खोजते हैं, जो हमें कम दर यानी Low Interest पर लोन दे सके और जल्दी प्रोवाइड भी कर दे। अगर हम पहले की बात करें तो जब इंटरनेट का जमाना नहीं था, तो कई लोगों को लोन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, और बैंक के चक्कर भी लगाने पड़ते थे, फिर जाकर उन्हें लोन मिलता था।
लेकिन आज के 21वीं सदी में लोन लेना काफी आसान हो गया है, क्योंकि मार्केट में काफी सारी एप्लीकेशन आ चुकी है जो Emergency Instant Loan प्रोवाइड करवाता है और इंटरेस्ट भी काफी कम लगता है। Instant loan लेने के लिए आपको सिर्फ, अपनी जानकारी भरने पर लोन के पैसे तुरंत खाते में आ जाते हैं।
Table Of Content
आजकल कई लोग इंटरनेट पर बेस्ट इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन सर्च करते हैं, जो उन्हें तुरंत लोन प्रोवाइड कर सके तो इसीलिए Play Store पर आपको कई सारी बेस्ट रेटिंग के साथ Instant Loan Application देखने को मिल जाता है, जो बेहद ही कम दर पर थोड़ी सी Personal Information लेकर आपको लोन दे देता है।
तो आज top 10 Instant Loan Applications के बारे में बताएंगे जहां से आप लोन ले सकते हैं और यह सब RBI और NBFC द्वारा रजिस्टर्ड तथा trusted applications है।
1. Mi Credit
MI credit यह एक चाइनीस कंपनी श्यओमी द्वारा लांच किया गया लोन एप्लीकेशन है जिसे 2019 में प्ले स्टोर पर डाला था।
आप MI credit एप्लीकेशन से 5000 से लेकर 500000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं और अगर आपका कोई बिजनेस है जिसके लिए आप लोन लेना चाहते हैं तो एप्लीकेशन आपको 25 लाख तक लोन लेने की सुविधा देता है। ओरी पेमेंट करने के लिए 91 दिन से लेकर 2 साल तक का समय देती है।
2. Cashbeen
Cashbeen आपको इंस्टेंट लोन ज्यादा ज्यादा 60 हजार से ऊपर तक का देता है उसका इंटरेस्ट रेट 0.07% Per Annum है और इसे भुगतान करने तक का समय 3 से 6 महीने तक का मिलता है। Cashbeen Personal Loan, इसकी official एप्लीकेशन जो Play Store पर है, जहां से डाउनलोड कर के अप्लाई कर सकते हैं।
3. Kreditbee
KreditBee सबसे ज्यादा लोन प्रोवाइड करने वाला एप्लीकेशन है जो आपको इंस्टेंट लोन देता है यह Finnovation Tech Solution Private Limited कंपनी के द्वारा 2018 में लांच किया गया था जिसके बाद से यह आपको 1 हजार से लेकर 2 लाख तक का पर्सनल लोन देता है जिसे आप 62 दिनों से लेकर 15 महीनों तक के लिए ले सकते हैं हैं और यह 0 से लेकर 29% तक का ब्याज लेती है।
KreditBee की खासियत यह भी है, कि अगर आपने अभी तक अपना CIBIL Score नहीं बनाया है, तो आप यहां से लगभग 2 हजार का Instant Personal Loan लेकर अपना CIBIL score बढ़ा सकते हैं और यह स्टूडेंट्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है।
4. CASHe
CASHe लोन एप्लीकेशन काफी अच्छे रेटिंग से प्ले स्टोर पर मौजूद है। और यह आपको होम लोन भी देता है साथी साथ कैसी इन्हें 0 इंटरेस्ट पे लेटर सर्विस भी शुरू की है जिससे आप जीरो इंटरेस्ट पर शॉपिंग या खरीद बिक्री कर सकते हो। कैसी पर लेटर में लगभग 90 हजार तक का लिमिट मिलता है।
बात करें, लोन की यह आपको 1 साल तक का लोन देता है इसमें आप 2 लाख से ऊपर अप्लाई कर सकते हैं। और इसका ब्याज दर थोड़ा ज्यादा है।
5. Home Credit
Home Credit एक इंटरनेशनल ऐप है, जहां से आप Home Loan और Personal Loan ले सकते हैं ये पहले से ही 9 देशी में उपस्थित है, इसका हेड क्वार्टर Netherland में स्थित है।
Home Credit से आप पर्सनल लोन 5 लाख से ऊपर तक का ज्यादा से ज्यादा 1 साल के लिए ले सकते हैं, लेकिन इसका ब्याज दर काफी ज्यादा है। और इसमें आपको यह EMI का भी ऑप्शन मिल जाता है।
6. Kissht
दोस्तों किस्त लोन एप्लीकेशन Play Store में उच्च स्थान के लोन एप्लीकेशन में से एक है Kissht Loan Application की Play Store में रेटिंग 4.4 है जोकि Play Store मैं लोन एप्लीकेशन की बेस्ट रेटिंग है। Kissht Loan Application कि Play Store में लगभग 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
7. Money View
Money view लोन एप्लीकेशन 2014 में संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के द्वारा लांच किया गया था, यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर्ड एप्लीकेशन है, और यह RBI के नियमों के अंतर्गत ही काम करती है।
Money View Personal Loan Application आपको 10 हज़ार से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन देती है, जिसे आप 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए ले सकते हैं।
8. mPokket
mPokket सबसे ज्यादा लोन लिया जाने वाला एप्लीकेशन है जिसे 7000000 लोगों से भी ज्यादा ने ले चुके हैं और इसे Play Store पर 4 स्टार से भी ज्यादा की रेटिंग मिली हुई है।
mPokket Instant Approval कर के लोन देने वाला एप्लीकेशन है, जिसे Salaried person साथ-साथ Student भी यहां से लोन आसानी से ले सकते हैं।
एम पॉकेट लगभग 30,000 रू तक का लोन देता है, एम पॉकेट से लोन लेने के लिए स्टूडेंट और सेलिब्रेशन के लिए अलग-अलग Loan Eligibility Criteria है जिसे आप इसकी official website फॉर जरूर पढ़ें।
इसकी खुद की ऑफिशियल वेबसाइट है जहां पर जाकर आप इसके बारे में और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
9. True Balance
True Balance एप्लीकेशन पुरे भारत में Instant Personal Loan की सुविधा प्रदान करवाती है. भारत में यह एक Best Personal Loan Application है. लोन लेने के अतिरिक्त आप True balance एप्लीकेशन से मोबाइल रिचार्ज, Bill Pay, Shopping भी कर सकते हैं।
True Balance एप्लीकेशन की मदद से आप 5 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक का लोन ले सकते हैं और Repayment करने के लिए आपको 62 से लेकर 90 दिनों का समय मिल जाता है.
10. Navi
Navi Loan Application भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है, जहां से आप 10 हज़ार से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, और यह 1.5 करोड़ का होम लोन भी देती है, इसे प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड करके पर्सनल लोन लिया है इसका Rate Of Interest 9.9% Per Annum का है।
Loan लेने से पहले याद रखे (Factors To Consider Before Choosing A Personal Loan)
दोस्तों अगर बात करें Best Personal Loan Application की तो इसमें एप्लीकेशन की बहुत सारी बातों पर यह निर्धारित किया जाता है जैसे कि
- लोन एप्लीकेशन की Play Store में उपस्थिति होना।
अगर आप Instant Loan Application की तलाश कर रहे हैं तो आप Play Store पर ही सर्च करें क्योंकि आप अगर किसी Third Party Website से लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं, तो आपके साथ फ्रॉड होने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं और साथ-साथ आपका डाटा भी चुरा लेते हैं, परंतु Play Store Fraud Loan Application को अप्रूवल नहीं देता जिससे आप ट्रस्ट करके डाउनलोड कर सकते।
- लोन एप्लीकेशन का RBI और NBFC से एप्रूव्ड होना।
किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले यह जरूर देखें कि वह RBI और NBFC से अप्रूव हो अगर वह अपलोड नहीं होता है तो वहां से लोन ना ले।
- लोन एप्लीकेशन की रेटिंग 4 से ज्यादा होना।
Loan Application डाउनलोड करने से पहले उसके rating को जरूर चेक करें अगर वह ज्यादा है तो काफी अच्छा है। परंतु कई बार ऐसा होता है कि Loan Application Fake Ratings भी करवाती है जिससे ज्यादा से ज्यादा वहां से लोन ले तो इससे बचने के लिए उस एप्लीकेशन के reviews को ज्यादा से ज्यादा पढ़े जिससे आपको पता चल सके कि वह एप्लीकेशन कैसे काम कर रहा है।
- कस्टमर सपोर्ट अच्छा होना।
लोन देने वाली एप्लीकेशन मैं आपको यह जरूर देखना है कि उसमें कस्टमर केयर सर्विस जरूर हो जिससे आप अपने लोन की जानकारी ले सके साथ-साथ अपने ब्याज के बारे में भी पता करते रहे।
कोशिश करें कि जिस पर लोन एप्लीकेशन से आप लोन ले रहे हैं वहां पर ऑप्शन कांटेक्ट नंबर होना जरूरी है साथ ही साथ ऑफिशल ईमेल भी।
- लोन एप्लीकेशन में पारदर्शिता होना।
आपको यह भी जानना जरूरी है कि कई सारी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपसे कुछ परमीशंस लेती है जैसे कि Contact, Message, Personal Data, Microphone एक तरह से कहे कि आपका पूरे फोन का एक्सेस ही मांगते हैं।
- ब्याज और प्रोसेसिंग फीस का कम होना।
एक Trusted Loan Application हमेशा RBI और NBFC के नियम पर ही चलती है तथा RBI और NBFC द्वारा बनाई गई ब्याज और राशि के माध्यम से ही लेनदेन करती हैं । और अपनी मनमर्जी के हिसाब से ब्याज नहीं लेती।
- लोन एप्लीकेशन की इमेल और वेबसाइट होना।
Play Store से लोन एप्लीकेशन करते समय Play Store about section में उस लोन एप्लीकेशन से जुड़ी जानकारी जरूर पढ़ें और Official Email साथ ही साथ Official Website भी जरूर चेक करें, जिससे आपके साथ छोड़ होने के चांस काफी कम हो जाते हैं।