Types of Credit Card In India 2022

आज के समय में Credit Card सबसे ज्यादा फायदेमंद और जीवन को बेहतर बनाने वाली सर्विस है, जिसमे आप कार्ड को Physically और Digitally दोनों प्रकार से इस्तेमाल कर सकते  है ये Debit Card की तरह आपके बैंक से लिंक नहीं होता, इसमें आपको एक निर्धारित अमाउंट Credit Card Company द्वारा दिया जाता है। जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं और Online Shopping और Payment करने के  लिए हैं, इससे आपको काफी ज्यादा Cashback और Discount मिल जाता है।

पर, कई लोगों ने इसका गलत मतलब निकल रखा हैं कि क्रेडिट कार्ड लेना सही नहीं है, क्योंकि यह बहुत ज्यादा इंटरेस्ट चार्ज करता है और इसे लेने के नुकसान ही नुकसान है। परंतु ऐसा नहीं है इससे लेने से आपके कुछ खर्चे कम हो जाते हैं और स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करो तो इसके सिर्फ फायदे ही फायदे है। Credit Card का कैसे इस्तेमाल करना है इस पोस्ट के आखिर में बताएंगे। 


Table of Contents


अगर, आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो अभी ये जानना जरूरी है की क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार (Types of Credit Card In India) के होते है और आपको कौनसा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए (Which Credit Card is best for you)?

ऐसे मे आपके पास एक अच्छा Credit Card होना बहुत जरूरी हो जाता है, जो आपकी ज़रूरतों को पूरा कर सके। वैसे बता दे, जब भी आप क्रेडिट कार्ड लेने जाते हैं तो बैंक या क्रेडिट कार्ड कॉम्पनियाँ आपसे इंकम प्रूफ और खर्चों की जानकारी मांगती हैं। जिससे यह पता चल सके है कि आपके लिए कौन-सा कार्ड बढ़िया रहेगा।


1. बेसिक क्रेडिट कार्ड (Basic Credit Card)

Basic Credit Card शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छा कार्ड है, इसमें आपको महीने के आधार पर कम लिमिट मिलती है, लेकिन जैसे -जैसे आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो कार्ड की लिमिट भी बढ़ाने की सुविधा भी मिल जाती है।


2. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card)

आप इस के नाम से ही जान सकते हैं कि यह खास स्टूडेंट के लिए Student Credit Card है, जिसमें आपको बहुत ही कम ब्याज दर लगता है, और स्टूडेंट अपने पढ़ाई और कई छोटे-मोटे खर्चा को पूरा करने के लिए बनाया है। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और अगर आप कॉलेज में पढ़ते हैं, तो वहां का ID प्रूफ काफी है क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए।


3. शून्य वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड (Zero Annual Fee credit card)

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत ही कम करते हैं तो आपके लिए Zero Annual Fee Credit Card काफी फायदेमंद रहेगा क्योंकि इस कार्ड पर बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी किसी भी तरह का वार्षिक शुल्क नहीं लेती।


4. शॉपिंग क्रेडिट कार्ड (Shopping Credit Card) 

Shopping Credit Card काफी बेहतरीन माना जाता है, क्योंकि इसमें आपको काफी कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं इसे इस्तेमाल करने के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर या ई-कॉमर्स शॉप पर जाकर खरीदारी या पेमेंट करते हैं, तो आपको अच्छा खासा डिस्काउंट नहीं मिलता है।


5. ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Card)

अगर आप यात्रा करने के काफी शौकीन है तो आपके लिए Travel Credit Card काफी बेहतरीन और फायदेमंद हो सकता है ट्रैवल क्रेडिट कार्ड से आप फ्लाइट टिकट ट्रेन टिकट या होटल इन कर सकते हैं जिसके बाद आपको अच्छा खासा रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है जिसका इस्तेमाल आप अगले बुकिंग में कर सकते हैं।


6. रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड (Reward Credit Card)

अगर आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा रिपोर्ट पॉइंट कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए Reward Credit Card काफी बेहतरीन हो सकता है, क्योंकि इसमें आप ऑनलाइन लेनदेन पर आप को Reward Points मिलते हैं, और इस रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल अगले पेमेंट में कर सकते हैं जिससे आपका अपना काफी पैसा बचा सकते है।


7. फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card)

Fuel Credit Card नाम से ही पता चलता है कि यह खास गाड़ियों के इंजन के लिए बनाया गया है जिसे आप पेट्रोल डीजल भरने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जिससे आप काफी पैसा बचा लेते हैं।


8. कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Cashback Credit Card)

Cashback Credit Card काफी ज्यादा चलने वाला कार्ड है क्योंकि जो भी ऑनलाइन शॉपिंग के दीवाने है, या मॉल में जाकर शॉपिंग करते हैं, तो यह कार्ड उनके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि इसके अंदर आप काफी ज्यादा पैसे बचा लेते हैं, Cashback के द्वारा।


9. कम ब्याज वाला क्रेडिट कार्ड (Low-Interest Credit Card)

Low interest credit card मे बाकी क्रेडिट कार्ड के मुकाबले कम ब्याज लगते हैं। आगर आप क्रेडिट कार्ड का बहुत कम यूज करते हैं तो Low-interest credit card आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है।


10. बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड (Balance Transfer Credit Card)

Balance transfer credit card से अगर आप पैसे का लेन-देन करते हैं तो काफी कम व्याज लगता है। इस कार्ड से आप कम ब्याज दर पर अपने दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कर सकते हैं।


11. एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड (Entertainment Credit Card)

Entertainment Credit Card से बस एंटरटेनमेंट संबंधित खरीदारी पर काफी अच्छे डिस्काउंट और कैश बैक मिलते हैं। एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड से यदि आप मूवी टिकट बुक करते हैं तो आपको बहुत अच्छे डिस्काउंट मिल सकते हैं।


12. लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड (Lifestyle Credit Card)

Lifestyle Credit Card उन लोगों के लिए काफी है जो अलग-अलग प्रकार की लाइफ जीना पसंद करते हैं जैसे कि नाइट क्लब, फैशन शो और भी इत्यादि।


13. बिजनेस क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card)

Business Credit Card बिजनेसमैन के लिए काफी फायदेमंद होता है, यह वह तभी ले सकते हैं जब उनका खुद का कोई बिजनेस हो और साथ में अच्छा Credit Score। Business Credit Card से आप अपने बिजनेस से जुड़े पर्सनल खर्चो को पूरा कर सकते हैं।


Tips To Use Your Credit Card Smartly

Credit Card का सही इस्तेमाल (Tips To Use Your Credit Card Smartly)

अगर आप Credit Card लेने की सोच रहे हैं या आप ले चुके हैं तो आपको यह जान लेना जरूरी है कि इस कार्ड को कैसे सही से इस्तेमाल करना है जिससे आप नुकसान से बच सकते हैं क्योंकि अगर आप इन टिप्स को फॉलो नहीं करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड कंपनी को 30 से 40% का ब्याज देना पर सकता है।


  • सबसे पहले आप क्रेडिट कार्ड से कभी भी एटीएम से पैसे ना निकाले और हमेशा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ही करें क्योंकि अगर आप एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश करते हैं तो आपको काफी ज्यादा इंटरेस्ट क्रेडिट कार्ड कंपनी को देना पड़ सकता है।

  • अगर आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा अपने सारे बिल पेमेंट करते हैं तो आपको काफी सारे रिपोर्ट्स मिलते हैं जिसके यूज करके आप

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post